पांच अतिरिक्त अधिभार वसूलने पर भड़के उपभोक्ता
श्रीनगर गढ़वाल : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर ने उत्तराखंड पवार कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा (मीटर रिडिंग खपत के अलावा) पांच प्रकार के अतिरिक्त अधिभार वसूलने पर रोष व्यक्त किया है।
उपभोक्ताओं को परेशानियों को देखते हुए प्रांतीय उद्याग व्यापार प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में वासुदेव कंडारी ने कहा कि उत्तराखंड पवार कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा पिछले वर्ष 2023 में लगातार तीन बार मूल्य वृद्धि की गई है। साथ ही अप्रैल 2024 से एक मूल्य वृद्धि कर भी लागू कर दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ऊर्जा निगम पुराने बिजली कनेक्शनों पर पुरानी जमानती धनराशि के आधार पर वसूली की कर रहा है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि ऊर्जा निगम उपभोक्ताओं से विद्युत मूल्य, फिक्स चार्जेज, एलपीएफ क्षतिपूर्ति विद्युत कर, एसीडी इंस्ट के नाम पर कर वसूला जा रहा है, जो कि उपभोक्ताओं की आर्थिक स्थिति प्रभावित कर रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्तमान में बढ़ती महंगाई को देखते हुए उपभोक्ताओं से लिए जा रहे पांच प्रकार के अतिरिक्त अधिभार को खत्म कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की। (एजेंसी)