मेडिकल के छात्र, डाक्टर्स समाज और देश के लिए महत्वपूर्ण
श्रीनगर गढ़वाल : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस पर मेडिविजन श्रीनगर द्वारा राजकीय वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल कालेज श्रीनगर में चिकित्सा विद्यार्थियों की समाज में भूमिका विषय पर विचार विमर्श किया गया। प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुन्द्रियाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद मेडिविजन आयाम के माध्यम से मेडिकल के छात्रों के मध्य कार्य करता है। मेडिकल के छात्र, डाक्टर्स समाज और देश के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के शोध प्रकल्प श्रीनगर द्वारा राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस पर गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में शोध छात्र-छात्राओं के बीच देश के विकास में शोध विद्यार्थियों की भूमिका विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता परिषद के प्रांत संगठन मंत्री अंकित सुंद्रियाल ने शोध विद्यार्थियों के बीच चर्चा करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद शोध प्रकल्प के माध्यम से देशभर में शोध विद्यार्थियों के बीच कार्य करती है। इस दौरान विज्ञान, कृषि, मानविकी, भाषा आदि क्षेत्रों में शोध के माध्यम से राष्ट्रीय उत्थान की दिशाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, समापन प्रदेश उपाध्यक्ष एबीवीपी डॉ. जेपी भट्ट द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रदेश सहमंत्री अमन पंत, विभाग प्रमुख एबीवीपी डॉ. अनूप सेमवाल, विभाग संगठन मंत्री दीपक रावत, जसवंत राणा, दीपांशु मलवाल, आशीष पंत, खुशी, हिमांशु आदि शोध छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। (एजेंसी)