पुल मरम्मत कार्य की गुणवत्ता पर दें विशेष ध्यान : डीएम
जिलाधिकारी डा. अशीष चौहान ने किया मालन पुल मरम्मत कार्य का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने मालन नदी पर पुल मरम्मत कार्य का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े इसके लिए जल्द से जल्द पुल मरम्मत कार्य को पूर्ण करें।
शनिवार को कोटद्वार पहुंचे जिलाधिकारी ने मालन नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द पुल मरम्मत का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि पुल धराशायी होने से कोटद्वार व भाबर की जनता प्रभावित हो रही है। ऐसे में बेहतर गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पुल मरम्मत कार्य पूर्ण करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों से पुल को लेकर हो रहे कार्य के बारे में भी जानकारी ली। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में पैथोलॉजी लैब का भी निरीक्षण किया। चिकित्सकों को डेंगू को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए। कहा कि वर्षाकाल में डेंगू के मरीज बढ़ने लगते हैं। ऐसे में मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकें इस पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं में भी सुधार के सख्त निर्देश दिए। कहा कि बेस अस्पताल में अव्यवस्थाएं किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।