छात्रों को दी विषय संयोजन चुनने की जानकारी
चमोली : पीजी कॉलेज कर्णप्रयाग में बीए/बीएससी/बीकाम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. अखिलेश कुकरेती ने नई शिक्षा नीति की बुनियादी बातों को विस्तार से बताया। साथ ही महाविद्यालय में शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक कार्यक्रम सहित एनसीसी और एनएसएस के बारे में भी छात्रों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरसीभट्ट ने करते हुए छात्र-छात्राओं को नई शिक्षा नीति, डॉ. कविता पाठक ने बीए प्रथम सेमेस्टर के विषयों डॉ. इंद्रेश पांडे ने विज्ञान संकाय के विषयों, डॉ. चंद्रमोहन जंस्वाण ने विषय संयोजन चुनने की जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ. नरेंद्र पंघाल, डॉ. कमल किशोर द्विवेदी, डॉ. शालिनी सैनी सहित समस्त प्राध्यापक एवं नवप्रवेशित छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। (एजेंसी)