शिक्षकों व कर्मचारियों ने किया पौधा रोपण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हरेला पर्व में राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार के शिक्षक व कर्मचारियों की ओर से पौधा रोपण किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।
लोक पर्व हरेला के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में 40 पौधों का रोपण किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वस्थ पर्यावरण के लिए हरी-भरी धरती का होना आवश्यक बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विद्यालय परिसर में 15 फूलदार, 10 शोभादार तथा 15 छायादार पौधे लगाए। कार्यक्रम में शहरी विकास विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।