उत्तराखंड

दून में 172 जगहों पर मिला डेंगू का लार्वा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। दून में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अब तक जिले में 1550 जगहों पर डेंगू का लार्वा मिल चुका है। गुरुवार को भी 170 जगहों पर आशाओं एवं वॉलिंटियर को लार्वा मिला, जिसे उन्होंने नष्ट कर दिया। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सीएस रावत ने बताया कि जिले में अभी तक डेंगू का कोई मामला नहीं आया है। गुरुवार को 382 आशाओं ने 10430 घरों एवं 33828 कंटेनर में अभियान चलाया। 33 जगहों पर लार्वा मिला। 40 वॉलिंटियर्स ने 2772 घरों, 10771 कंटेनर में अभियान चलाया। 139 कंटेनर में लार्वा मिला। जिसे लार्वासाइड से नष्ट कर दिया गया। अब तक 1550 जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कि वह आसपास पानी न भरने दें, पूरी बाजू के कपड़े पहनें और साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!