कोटद्वार-पौड़ी

राज्यपाल ने किया श्रीकोट बेस अस्पताल में कार्डियक कैथ लैब का लोकार्पण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

6 करोड़ 35 लाख की लागत से बनी है कार्डियक कैथ लैब
श्रीनगर गढ़वाल : वीर चंद्र सिंह गढ़वाली आयुर्विज्ञान शोध संस्थान के टीचिंग बेस चिकित्सालय में 6 करोड़ 35 लाख की लागत से बने कार्डियक कैथ लैब का शुक्रवार को राज्यपाल लेज. (रि.) गुरमीत सिंह ने लोकार्पण किया। राज्यपाल ने कहा कि कैथ लैब बनने से चार जनपदों के 20 लाख से अधिक आबादी के साथ-साथ ही यात्रियों को भी लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में राज्यपाल, गढ़वाल सासंद और कैबिनेट मंत्री ने मेडिकल कॉलेज की उमंग स्मारिका का विमोचन किया। मौके पर राज्यपाल ने सांसद बलूनी और मंत्री डा. धन सिंह के कार्यों की सराहना की।
बेस चिकित्सालय में कैथ लैब लोकार्पण के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के तृतीय रेफरल हॉस्पिटल में पहली बार कैथ लैब सुविधा का शुभारम्भ हुआ है। कहा कि किसी हेल्थ इंस्टीट्यूशन के ओवरऑल सफलता के कई महत्वपूर्ण आधार होते हैं। जिनमें सेवाभाव, कार्य दक्षता, आपसी सहयोग, कर्तव्य निष्ठा एवं विकसित होते रहने की विल पावर उस संस्थान की सफलता के प्रमुख आधार स्तम्भ होते हैं। जब भी हम विश्व या देश के अग्रणी एवं श्रेष्ठतम् संस्थानों को देखते हैं तो हम पाते हैं कि उत्कृष्टता को बनाये रखने के लिए उनमें कार्य करने वाले समस्त सदस्यों के बीच बहुत अच्छी हार्मनी एवं परिश्रम की भावना होती है। कहा कि देवभूमि के राज्यपाल के रूप में जब मुझे ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं तो बहुत खुशी होती है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के निदेशक डा. आशुतोष सयाना ने कहा कि आम आदमी की जीवन शैली में हृदय रोग संबंधी बीमारियों में बढ़ोतरी हुई है। आम तौर पर रोगियों में हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर, दिल की धमनी का रोग, नसों में सिकुड़न या धमनियों में ब्लॉकेज खोलने जैसी बीमारियों का पता लगाने के लिये कार्डियो कैथलैब के जरिये आसानी होगी। विशेषकर पहाड़ी क्षेत्र के जनपदों पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी के मरीजों के लिये वरदान साबित होगी। कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा निदेशक आशुतोष सयाना, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान, एसएसपी लोकेश्वर सिंह, मेडिकल प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, संयुक्त मजिस्ट्रेट मनामिका, कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष दून मेडिकल कॉलेज डॉ. अमर उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!