श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर : घर बैठे कर सकेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन, जानें कब से शुरु होगी सुविधा
वाराणसी , सावन का पावन महीना शुरू होने वाला है। इसे लेकर विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की तैयारी पूरी हो चुकी है। अब श्रद्धालु घर बैठकर ऑनलाइन माध्यम से बाबा के दर्शन कर सकेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन करने के लिए हर साल देश-विदेश से लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। पिछले साल 139 देशों के लोग महादेव के दर्शन करने के लिए काशी पहुंचे थे।इस साल सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष इंतजाम किया गया है। देश और विदेश के बहुत सारे ऐसे श्रद्धालु भी हैं, जो हर साल सावन में बाबा के दर्शन करने के लिए आना तो चाहते हैं, लेकिन खर्च और अन्य कारणों के चलते नहीं आ पाते हैं। इसलिए महाशिवरात्रि के विशेष पर्व से बाबा के दर्शन के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से महादेव के दर्शन यू ट्यूब, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर किया जा सकता है। साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर श्रद्धालु ऑनलाइन रुद्राभिषेक के साथ ही लाइव दर्शन भी कर सकेंगे।
गौरतलब है कि काशी विश्वनाथ मंदिर में देश ही नहीं, बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। भक्त बाबा के दर्शन के लिए घंटों कतार में खड़े रहते हैं। वहीं बहुत सारे ऐसे श्रद्धालु भी हैं, जो सावन में भारी भीड़ और अन्य कारणों से काशी नहीं जा पाते। ऐसे में अब काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की इस ऑनलाइन सुविधा से श्रद्धालु घर बैठकर आसानी से महादेव के दर्शन कर पाएंगे।
00