शराब की दुकान के विरोध में किया प्रर्दशन
चमोली : आदिबदरी में अंग्रेजी शराब की उप दुकान खुलने के विरोध में शनिवार को लोगों ने रामलीला मैदान में धरना दिया। इसके बाद आदिबदरी बाजार में प्रदर्शन कर शासन-प्रशासन से तुरंत शराब की दुकान बंद करने की मांग की। ऐसा न करने पर आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जनप्रतिनिधि, महिलाएं और शराब विरोधी संघर्ष समिति के सदस्य स्थानीय रामलीला मैदान में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने धरना दिया। धरने में शामिल सभी लोगों ने मामले में आज (रविवार) को स्थानीय विधायक से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपने और जिलाधिकारी से भी बात करने का निर्णय लिया। धरना-प्रदर्शन करने वालों में जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गैणा सिंह, प्रधान यशवंत भंडारी, प्रधान मनोज कुंवर, प्रधान भूपेन्द्र कुंवर, क्षेपंस नवीन बहुगुणा, शकुंतला बरमोला, पूनम खंडूरी, बलवंत भंडारी, सुरेन्द्र कुंवर सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही। (एजेंसी)