चमोली : ग्वालदम से सिमली तक राष्ट्रीय राजमार्ग 109 का मुआवजा और चौड़ीकरण के तहत दूसरे दिन उप जिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार नारायणबगड़ में जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमे कुलसारी, हरमनी, मीग गधेरा, पंती, नारायणबगड़ के प्रभावितों ने अपनी समस्याएं रखी। इस अवसर 66 बीआरओ के कमान अधिकारी मनोहर कुमार ने जन सुनवाई कार्यक्रम में पहुंच कर प्रभावतों की समस्या सुनी। मौके पूर्व कनिष्ठ प्रमुख दलबीर सिंह रावत, नरेन्द्र बिष्ट ने कहा व्यापारियों और ग्रामीणों व प्रभावितों को उचित मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक किसी भी प्रभावित को ना हटाया जाय। लोगों ने बीआरओ पर आरोप लगाया रोड चौड़ीकरण के दौरान कई स्थानों पर दिवारों का निर्माण नहीं किया गया है। कई सम्पर्क मार्ग चौड़ीकरण के समय क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिन्हें तुरंत बनाया गया।
इस मौके पर कमान अधिकारी मनोहर कुमार ने बताया बाजार की जनसुनवाई में मुख्य रूप से पूर्व मे रोड चौड़ीकरण के समय जो मुआवजा नहीं दिया गया था उस संबंध में और जो कटिंग रह गई थी उस मामले में चर्चा की गई। बताया कि रिहायशी इलाको में 10 मीटर ही रोड कटेगी, बाकी खुली जगह पर 15 मीटर तक रोड चौड़ी होनी है। जिनकी भी जमीन मकान इसकी जद में आयेंगे उन्हें मुआवजा दिया जायेगा। इस मौके पर तहसील प्रशासन से तहसीलदार गिरीश चंद्र तिवारी, खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र अमोली, व्यापार संघ अध्यक्ष जयबीर कंडारी, राजस्व निरीक्षक जगदीश गैरोला, रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश्वरी रावत, राजस्व उप निरीक्षक मनीष रावत, राजकुमार सिधवान, उप कमान अधिकारी केशव कामले, कनिष्ठ अभियंता सुमित कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। (एजेंसी)