दिसम्बर में मनाया जायेगा स्थापना दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लोक कलाकार महासंघ की बैठक महासंघ के कार्यालय में वरिष्ठ कलाकार रामरतन काला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आये प्रस्तावों पर विचार विर्मश किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना काल में महासंघ का स्थापना दिवस अक्टूबर के बजाय दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह में मनाया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी के गीतों पर गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। महासंघ के अध्यक्ष विजेन्द्र चौधरी ने बताया कि गीत प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता है। इसमें आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है। बैठक में राकेश शाह, वीर्र ंसह, आनन्द जखमोला, दिनेश बौठियाल, प्रकाश गढ़वाली, लता नेगी, किशोर कोटनाला, अनिल भटनागर, विरेन्द्र भण्डारी आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन लोक गायिका श्रीमती सरोज रावत ने किया।