कोटद्वार-पौड़ी

स्वयं सेवी घर-घर पहुंचा रहे आइवर मैक्टिन दवा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल के स्वयं सेवी घर-घर जाकर आइवर मैक्टिन दवा का वितरण कर रहे है। स्वयं सेवी विद्यालय के सेवित गांवों में दवा वितरण में सहयोग कर रहे है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशुतोष ढौंडियाल के मार्गदर्शन में स्वयं सेवी अपने-अपने गांव में कोरोना महामारी की द्वितीय लहर के बचाव से संबंधित दवाईयां घर-घर पहुंचा रहे है। विद्यालय के समस्त सेवित ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के लिए दवाई वितरित की जा रही है। ग्राम मयलगांव में स्वयं सेवी पूनम गौड़, सचिन बिष्ट व आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती संजू बिष्ट, ग्राम बौंदर में निशा, साक्षी, हिम्मत, आयुष, अनूप और आंगनबाड़ी कार्यकत्री तनुजा, ग्राम नाई-मंदलिया में अमन गुसांई, मयंक, कोमल, अभय, वर्षा, अक्षय, शिव सिंह, सिमरन, मीनाक्षी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती गीता गुसांई, आशा कार्यकत्री श्रीमती कमला धस्माना, प्रधान श्रीमती माया देवी, ग्राम सभा दलमाणा-धसमाणी-कोला में अंजलि, भावना, सुहानी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती सोनम द्विवेदी व आशा कार्यकत्री श्रीमती सुनीता देवी, ग्राम सभा खेड़गांव-ढुंगा में गौरव, निकिता और आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रेणू देवी व आशा कार्यकत्री श्रीमती सम्पत्ति देवी, ग्राम मल्ड में सलोनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती पार्वती देवी और आशा कार्यकत्री श्रीमती आशा देवी, ग्राम गडोली में प्रिया, साक्षी, करनबीर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती रेखा रावत, आशा सुपर वाइजर श्रीमती आरती देवी व आशा कार्यकत्री श्रीमती मीना देवी, ग्राम सभा बसयूर-मजगांव में आयुष, नितिन, श्वेता, अनामिका, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती देवेश्वरी देवी, आशा कार्यकत्री श्रीमती विनीता देवी और प्रधान सुमित रावत, ग्राम बोरगांव में सृष्टि, आंगनबाड़ी कार्यकत्री श्रीमती धनेशवरी देवी ने आइवर मैक्टिन दवा वितरित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!