उत्तराखंड

आज और कल जिले में भारी बारिश का अलर्ट

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। जिले में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट बताया गया है। डीएम विनीत तोमर ने अधिकारियों से सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अवरुद्ध मार्गों को समय रहते खोलने का कहा है। डीएम ने बताया कि मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से अगले दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने अधीन सभी इकाइयों में तत्परता और सजगता बरतें। आपात की स्थिति का सामना करने के लिए आवश्यक उपाय करें। पेड़ गिरने से बंद होने वाले मार्गों की सूचना जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष न 05962-237874, 237875 और मोबाइल नम्बर 7900433294 पर सूचना दें। वहीं, शनिवार को दिन भर बादल छाए रहे। वहीं, मलबे के कारण शनिवार को भी स्टेट हाईवे खैरना-रानीखेत-रामनगर व ग्रामीण मार्ग आर्मी गेट-रैलाकोट और मनियाचौना-भंटी पर आवागमन ठप रहा। यातायात ठप होने ग्रामीणों को दिक्कतें झेलनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!