नई टिहरी : महिला कांग्रेस की ओर से सावन के प्रथम सोमवार को जिला मुख्यालय के बौराड़ी बाजार में भंडारा आयोजित कर जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। साथ ही स्थानीय व्यवसायियों और लोगों को प्रसाद बांटा गया। सोमवार को महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भंडारा आयोजित किया। उन्होंने कहा कि सावन माह में इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए। कांग्रेस पार्टी गरीब, शोषित और दमितों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हमेशा आगे रहती है। इस मौके पर मनोज उनियाल, देवांक चमोली, तनिष्क रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)