रुद्रप्रयाग : राजकीय शिक्षक संघ जिला इकाई ने काउंसलिंग के माध्यम से वार्षिक स्थानांतरण प्रक्रिया सफलतापूर्वक अंतिम चरण में पहुंचने पर खुशी जाहिर की। साथ ही शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व प्रांतीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया है। रुद्रप्रयाग में अयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि काउंसलिंग व्यवस्था से वर्षों से दुर्गम व अति दुर्गम विद्यालयों में सेवा दे रहे शिक्षकों को उनके मनपसंद विद्यालय मिल रहे हैं। राशिसं जिलाध्यक्ष नरेश भट्ट और मंत्री आलोक रौथाण ने एलटी से प्रवक्ता व हेडमास्टर के पदों पर शीघ्र पदोन्नति का रास्ता निकालने की मांग की है। जिससे वर्षों की सेवा के बाद एक ही पद से सेवानिवृत्ति की राह वाले शिक्षकों के चेहरे पर खुशी लाई जा सके। इस अवसर पर संघ के जिला उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार, ललिता रौतेला महिला उपाध्यक्ष, दीपक नेगी संयुक्त मंत्री, कुसुम भट्ट संयुक्त मंत्री महिला, संगठन मंत्री महिला बिमला राणा, सरोप नेगी, उमेद बैरवाण, शंकर भट्ट, अंकित रौथाण, जेपी चमोली, प्रवीण घिड़ियाल समेत कई शिक्षक मौजूद थे। (एजेंसी)