Sunday, January 12, 2025
Latest:
उत्तराखंड

तहसील दिवस में एडीएम ने सुनी समस्याऐं, 15 का किया निस्तारण

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में विकासखंड सभागार जखोली में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित 36 समस्याएं दर्ज की गई, जिनमें 15 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र उनके निस्तारण करने का प्रयास सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के समस्याओं के निदान हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया जाता है।
आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर पालाकुराली निवासी गुलाब सिंह राणा ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से पशु सेवा केंद्र का भवन स्टाफ की तैनाती न होने के कारण लावारिस स्थिति में है। बरसिर लस्या निवासी मुंशी लाल ने सर्पदंश के कारण उनके पुत्र की असमय हुई मृत्यु का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। बजीरा के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत रई नामी तोक में जल संवद्र्धन हेतु जलाशय बनाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। जखोली के ग्रामीण विजेंद्र सिंह मेवाड़ ने जंगली जानवरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की। हयात सिंह राणा ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि करीब सात वर्ष पूर्व चाय विकास बोर्ड द्वारा चाय विकसित करने को लेकर लीज पर ली गई भूमि बंजर हो गई है। बजीरा के ग्रामीणों ने लस्तर नहर परियोजना से लस्तर गांव तक निरंतर पानी उपलब्ध कराने की मांग की। वीरेंद्र भट्ट ने महाविद्यालय को मुख्य मोटर मार्ग से जोड़ने की अपील की। इस तरह आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर कुल 36 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 16 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार जखोली बीएल शाह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष रावत, अधिशासी अभियंता जल संस्थान अनीश पिल्लई, जल निगम नवल कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रमोद कर्नाटक, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!