छात्र परीक्षा परिणामों में देरी पर भड़के
श्रीनगर गढ़वाल : गढवाल विवि में छात्रों ने मंगलवार को बीए, बीएससी और बी फार्मा के प्रथम, तृतीय और छठवें सेमेस्टर की परीक्षा परिणामों में हो रही देरी के चलते विवि के परीक्षा नियंत्रक का घेराव किया। इस बीच छात्रों और परीक्षा नियंत्रक के बीच काफी नोंक झोंक हुई। आक्रोशित छात्रों ने विवि प्रशासन द्वारा परीक्षा कापियों को चैक करने में भी गड़बडी का आरोप लगाया। छात्रों का कहना है कि यूजी और पीजी की अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम को घोषित करने में विवि प्रशाासन की ओर से देरी की जा रही है। जिसके चलते छात्रों को अन्यत्र प्रवेश लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आर्यन संगठन के छात्र नेता नीरज पंचोली ने कहा कि विवि प्रशासन छात्रों के परीक्षा परिणाम घोषित करने में देरी कर रहा है। फरवरी में हुई सेमेस्टर परीक्षा के बाद अभी तक भी बीए, बीएससी और बी फार्मा के प्रथम, तृतीय और छठवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। कहा कि यूजी और पीजी अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर छात्रों को दिक्कतें हो रही हैं। (एजेंसी)