टनकपुर में इग्नू और एनसीसी की शाखा खोलने की मांग की
चम्पावत। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार से टनकपुर में इग्नू और एनसीसी की शाखाएं खोलने की मांग की है। उन्होनें इस संबंध में तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार खुशबू पांडेय को ज्ञापन सौंपा। उन्होनें कहा कि जिले के बेरोजगारों की संख्या सबसे अधिक मैदानी क्षेत्र टनकपुर में है। यहां पर मूलभूत सुविधाओं का अब भी अभाव है। चौधरी ने कहा कि छात्रहितों को ध्यान में रखकर टनकपुर केंद्र में इग्नू और इसके साथ ही एनसीसी की शाखाएं भी खोलने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मोहन सिंह ,मनोज चंद, मनोज आर्य, अंकुर राठौर, शिव शंकर गिरी ,शाहवेज अंसारी, श्याम कुमार ,शहरोज हुसैन, रूपेश सक्सेना,कादिर अली, सतीश पांडे, नीरज मिश्रा ,राहुल कुमार, यासीन अली,मुवश्शिर अली, विक्रम महर, कृष्ण गोपाल, जावेद सिद्दीकी, सूरज बोहरा शामिल रहे।