सेना ने विद्यार्थियों को दी हथियारों की जानकारी
विजय दिवस की पूर्व संध्या पर आर्मी पब्लिक स्कूल में लगाई प्रदर्शनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को आर्मी पब्लिक लैंसडौन स्कूल के विद्यार्थियों के लिए जीआरआरसी द्वारा हथियारों और उपकरणों की प्रदर्शनी का आयोजन डायस स्टेडियम में किया गया।
कक्षा 3 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी छात्रों के बीच जागरूकता पैदा करने और उनके दिलों में भारतीय सेना के प्रति गर्व और विश्वास की भावना पैदा करने के उद्देश्य से लगाई गई थी। इससे छात्र-छात्राएं सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित और उत्साहित दिखे। प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने इस तरह के आयोजन के लिए स्कूल चेयरमैन ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी और जीआरआरसी का आभार व्यक्त किया।