आज होगें शिक्षक और छात्र सम्मानित
चमोली : शिक्षक दिवस पर थराली, देवाल तथा नारायणबगड़ प्रखंड के माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 35 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जा रहा है। बीईओ अनिनाथ ने बताया कि नारायणबगड़ प्रखंड में माध्यमिक स्तर के 50 तथा प्रारंभिक स्तर के 34 शिक्षकों का सम्मान होगा। थराली में माध्यमिक के 40 और प्रांरभिक के 10 शिक्षक, देवाल में माध्यमिक के 28 तथा प्रारंभिक के 24 शिक्षक-शिक्षिकाओं का खंड शिक्षा कार्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा। बताया कि तीनों प्रखंडों के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। उनका सम्मान जीआईसी कुलसारी में आयोजित किए जा रहे समारोह में होगा। तीनों ब्लॉकों के ब्लॉक प्रमुखों की उपस्थिति में थराली विधायक भूपालराम टम्टा सम्मानित करेगे। (एजेंसी)