कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नवांकुर नाटय समूह के तत्वावधान में एक्स्ट्रा एन ऑर्गनाइजेशन और कम्युनिटी थियेटर टोंक द्वारा शनिवार को कालजयी साहित्यकार प्रेमचंद्र की जयंती सप्ताह पर प्रेक्षागृह में टैक्स फ्री नाटक मंचन के दौरान कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। प्रेक्षागृह में आयोजित नाटक में सभी कलाकार मूकबधिर होते हैं जो किसी ना किसी बीमारी के चलते अंधे हो जाते हैं और मनोरंजन का रास्ता खोजते हुए वे सभी एक ब्लाइंड मेंस क्लब का निर्माण करते हैं। नए क्लब मेंबर को अलग-अलग तरीके से हंसी मजाक और बहुत ही रहस्यमयी बातों के साथ इस जीवन को व्यतीत कर रहे हैं। इस मौके पर ऋतिक श्रीवास्तव, हर्ष राज पाल, देवव्रत कुशवाला, मो. आबिद, हरमेंद्र सरताज, चाहत जायसवाल, अनुराग शुक्ला, आर्यन, उपासना तिवारी, शिवांश द्विवेदी आदि शामिल रहे।