आईआईटी के दीक्षांत समारोह में बांटी 2513 डिग्रियां
रुड़की। देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में शामिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की ने शनिवार को अपना 24वां दीक्षांत समारोह मनाया। मुख्य अतिथि नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष ने सभी छात्रों को अपना शुभकामना संदेश दिया। इस मौके पर कई छात्रों को गोल्ड मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई। समारोह में कुल 2513 डिग्रियां बांटी गई। इनमें 1277 स्नातक, 794 स्नातकोत्तर और 442 डॉक्टरेट उपाधियां शामिल हैं। कॉन्वोकेशन हाल में दीक्षांत समारोह की शुरुआत की गई। जहां छात्रों ने संस्कृत में स्वागत गीत गाकर अतिथिओं का स्वागत किया। इसके बाद मुख्य अतिथि नैसकॉम की अध्यक्ष देबजानी घोष ने कहा कि छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण और जुनून ने उनको मंजिल तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि छात्रों ने आईआईटी रुड़की से जो ज्ञान और कौशल प्राप्त किया है, वह भविष्य में उनको आगे ले जाने में सहायता करेगा। इससे देश और समाज का विकास होगा। छात्र देश के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने छात्रों से कहा कि यह यात्रा उनकी शुरुआती यात्रा है। अभी उनको बहुत आगे बढ़ाना है। बड़े-बड़े शोध करने हैं। समाज और देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। कहा कि समाज के विकास के लिए अच्छे शोध करने हैं। आईआईटी रुड़की के अभिषासक परिषद के अध्यक्ष बीवीआर मोहन रेड्डी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आपने यहां जो ज्ञान और कौशल प्राप्त किया है वह आपके भविष्य के सभी प्रयासों में आपकी सहायता करेगा। कहा कि याद रखें, यह आपकी यात्रा की शुरुआत है। दुनिया आपके नवाचारों एवं नेतृत्व की प्रतीक्षा कर रही है। आईआईटी के निदेशक प्रोफेसर केके पंत ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ ही संस्थान की उपलब्धियां गिनाईं।