उत्तराखंड

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया शहीद मोहन सिंह जीना जीआईसी के भवन का लोकार्पण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अल्मोड़ा। कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने शीतलाखेत स्थित शहीद मोहन सिंह जीना राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यालय भवन का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। शनिवार को लोकार्पण के दौरान रेखा आर्या ने कहा कि पूर्व में विद्यालय का यह भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था मे था जिसके जीर्णोद्धार की मांग क्षेत्र की जनता काफी लंबे समय से उठाती आ रही थी। आज इस विद्यालय के भवन के मरम्मत का काम पूरा करते हुए इसका लोकार्पण कर दिया गया है और जनता को समर्पित कर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया। छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस विद्यालय ने कई लोगों के जीवन को बदलने का काम किया है। यहाँ पढ़े हुए विद्यार्थी अलग अलग पदों पर काम करते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में आप सभी अपने लक्ष्य को निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में काम करें। कहा कि बिना लक्ष्य के जीवन में सफलता प्राप्त नहीं की जा सकती है। कभी भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका डटकर मुक़ाबला करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इस दौरान विद्यालय के अध्यापकों ने विद्यालय की कुछ समस्याएं बताई जिन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चिलवाल, महामंत्री ललित तिवारी, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, प्रधानाचार्य डी आर शर्मा, एस एम सी अध्यक्ष गोपाल दत्त पाठक, परियोजना प्रबंधक हरीश प्रकाश, खंड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतेला, पीटीए अध्यक्ष माला शाह, जिला पंचायत सदस्य प्रताप बिष्ट सहित अध्यापकगण, पार्टी कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!