राहत कार्य शुरू न होने पर पंती के ग्रामीणों का प्रदर्शन
चमोली। भारी बारिश के कारण पंती गांव के कई मकानों मे मलबा आने और गांव को हो रहे खतरे को देखते हुए और आपदा के पांच दिनों बाद भी क्षेत्रीय विधायक और उच्च अधिकारियों के आपदाग्रस्त क्षेत्र में ना पहुंचने पर ग्रामीणों में बुधवार को प्रदर्शन किया।बुधवार को ही ब्रिडकुल के अधिशासी अभियंता नरेश कुमार और तहसीलदार नारायणबगड़ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित ग्रामीणों को पंती गधेरे के मलबे को साफ करने सड़क को दुरुस्त करने का आश्वाशन दिया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बुटोला ने पंती हंसकोटी मोटर मार्ग की जांच किए जाने के साथ गधेरे के मलबे को साफ करने की बात कही। मौके पर थराली विधायक के ना पहुंचने पर रोष व्यक्त करते हुए नारेबाजी की गई।