उत्तराखंड

मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप पर एसडीएम ने की जांच

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। निकाय चुनाव के लिये बनाई गई मतदाता सूची में गड़बड़ी का आरोप लगने के बाद गुरुवार को एसडीएम राकेश तिवारी ने बीएलओ की ओर से बनाई गई मतदाता सूची पर आपत्तियों की सुनवाई की। इस दौरान 221 आपत्तियों पर सुनवाई की गई जिसमें 10 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए जबकि 46 मतदाताओं के नामों में संशोधन, 165 मतदाताओं के नाम छूटे पाये गये हैं जिनकी जांच पड़ताल करने की बात एसडीएम ने कही है। वहीं आपत्तियों को लेकर जमकर हंगामा भी हुआ।एसडीएम राकेश तिवारी ने बताया कि निकाय चुनाव मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 23 से 30 जुलाई तक चला था। एक अगस्त को आपत्तियों पर सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई थी। इसी के तहत पालिका सभागार में आपत्तियों को सुना गया। आपत्तियों को सुनकर निस्तारण भी किया गया। दो अगस्त तक सभी बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की जांच करेंगे। कई मतदाताओं को वोट दो वार्डोँ में होने की शिकायत मिली है। ऐसे मामले की जांच की जाएगी। वहीं कुछ लोगों ने बीएलओ पर काम सही तरीके से नहीं करने का आरोप लगाया जिस पर बीएलओ भड़क गई और उन्होंने कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी जिस पर एसडीएम ने समझाकर शांत किया। उधर वार्ड 10 के मुकेश शाह द्वारा लगाई गई आपत्तियों पर निवर्तमान सभासद मुकुंद शुक्ला ने नाराजगी जताई और उन्होंने हंगामा करते हुए सभी मतदाताओं को सही बताया। जिस पर भाजपा कार्यकर्ता मुकेश शाह के पक्ष में खड़े हो गये और इन सभी आपत्तियों की जांच की मांग एसडीएम से की। एसडीएम ने जांच का भरोसा दिया। यहां ईओ मनोजदास, नायब तहसीलदार वीरेंद्र सजवाण, भाजपा मंडल अध्यक्ष बिट्टू चौहान, विकास गुप्ता, यशपाल राजहंस, अमित चौहान, आशीष ठाकुर, सूरज सागर, गणेश यादव, सोनू, निसार अहमद, महेश आशु आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!