ढुंगमंदार के प्राथिमक और इंटर कॉलेजों में शिक्षकों का टोटा
नई टिहरी : जाखणीधार ब्लॉक के अधिकांश प्राथमिक विद्यालय से लेकर राजकीय इंटर कॉलेज मंदार, सेमंडीधार और जूनियर हाईस्कूल स्यूरी में लंबे समय से शिक्षक नहीं है। स्कूलों में शिक्षक न होने के कारण छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। लेकिन शिक्षा विभाग स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती नहीं कर रहा है। जिस कारण अभिभावकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में रोष बना हुआ है। उन्होंने जल्द शिक्षकों की नियुक्ति न होने पर बेमियादी आंदोलन की चेतावनी दी। जाखणीधार ब्लॉक के ढुंगमंदार पट्टी के प्राथमिक विद्यालय मंदार, चांठी, सेमंडीधार, कस्तल, सिल्ला, स्यूरी, पुजारगांव, पुजारगांव, सारपुल से लेकर खोला नवीन में लंबे समय से एक-एक शिक्षक के भरोसे चल रहा है। प्राथमिक स्कूल कठूड में दो शिक्षक थे। लेकिन वर्तमान में दोनों शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। अटल आदर्श विद्यालय ढुंग में छात्र संख्या 50 है और शिक्षकों के पांच पद सृजित है। लेकिन वर्तमान में शिक्षकों के दो पद खाली है। इसके साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज सहायक अध्यापक हिंदी,सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता, इंटर कॉलेज सेमंडीधार में हिंदी,रसायन विज्ञान के प्रवक्ता और गणित, अंग्रेजी, हिंदी के सहायक अध्यापक के पद लंबे समय से रिक्त चल रहे हैं। (एजेंसी)