विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का दिया संदेश
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के निर्देशन में बुधवार को टेली फिल्म के माध्यम से पंचायत क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। राजकीय महाविद्यालय, राजकीय आदर्श इंटर कालेज व मॉर्डन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता हेमंत पांडे, जुबिन नौटियाल, लक्ष्य सेन व अर्चना पूरन सिंह ने टेलीफिल्म के जरिए नशे के खिलाफ जागरुक किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी सतपुली पुष्पेंद्र राणा ने भी छात्राओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।