धीरेंद्र चौहान की स्मृति में किया पौधा रोपण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पूर्व सैनिक, अर्धसैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था की ओर से स्व. धीरेंद्र सिंह चौहान की पुण्यतिथि पर पौधा रोपण किया गया। इस दौरान सदस्यों ने लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया।
संस्था की ओर से ध्रुवपुर क्षेत्र में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इससे पूर्व सदस्यों ने संस्था के संस्थापक स्व. धीरेंद्र सिंह चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की। कहा कि समाज हितों के लिए दिए गए धीरेंद्र चौहान के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। सदस्यों ने धीरेंद्र चौहान के आवास परिसर में आम, अमरूद, लीची, नीम सहित विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया। संस्था के सदस्यों ने रोपे गए पौधों की देखभाल कर पर्यावरण के सरंक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर सुदीप बौंठियाल, दिवाकर लखेड़ा, मनोहर बिष्ट, देवेंद्र घिल्डियाल, बलवीर सिंह नेगी, दशरथ सिंह रावत, प्रदीप बलूनी, प्रमोद रावत, नरेंद्र सिंह, सुरेशानंद नौगांई, मेहरबान सिंह रावत मौजूद रहे।