पुरानी पेंशन बहाली को भेजे पीएम और सीएम को पोस्टकार्ड
हरिद्वार। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के जिले के पदाधिकारियों ने प्रथम शारदीय नवरात्र पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे। संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन के लिए पोस्टकार्ड अभियान चलाया हुआ है। शिक्षा विभाग समेत कई विभागों के कर्मचारियों ने अभियान चलाकर पोस्टकार्ड भेजे। मोर्चा के जिलाध्यक्ष नवीन सैनी ने कहा कि पुरानी पेंशन की मांग पर भी कर्मचारी राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्ध है। इससे यह स्पष्ट है कि अपनी सबसे आवश्यक मांग में भी वह राष्ट्र के खजाने को बढ़ा रहा है। पोस्टकार्ड खरीद से सरकार की आय में वृद्धि हो रही है और पुरानी पेंशन की मांग भी सरकार के कानों तक पहुंचेगी।जिला मंत्री सन्दीप शर्मा ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के साथ कदम से कदम मिलाकर कर्मचारी हर सम्भव लड़ाई के लिये तैयार हैं। कहा कि संयुक्त मोर्चा द्वारा पिछले कई माह से पुरानी पेंशन बहाल के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है। विजय सक्सेना, उत्तमचंद शर्मा, कुलदीप कुमार सैनी, भूपेंद्र कुमार, कुलदीप भारद्वाज, रवि कुमार, हर्षमणि जोशी, उमेश कुमार यादव, पलक नाज, हरेंद्र कुमार, रविंद्र रोड, प्रशांत कुमार शर्मा, अशोक आर्य, अशोक चौहान, रामकिशन, विपिन कुमार सैनी, महेश कुमार, आशीर्वाद कुमार सैनी आदि ने पोस्टकार्ड भेजे हैं।