किशोरी से गैंगरेप के पांचों आरोपी जेल भेजे गए
देहरादून। आईएसबीटी परिसर में बस के भीतर 16 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप के पांचों आरोपी जेल भेज दिए गए। लंबी पूछताछ के बाद सोमवार दोपहर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने पांचों को रक्षा बंधन की छुट्टी के चलते दोपहर को ड्यूटी मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया। वहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। वहीं मुरादाबाद जिले से देहरादून पहुंचे पीड़िता के परिजनों के सोमवार को बयान दर्ज किए गए। गैंगरेप के इस मामले में बीते शनिवार को बाल कल्याण समिति की ओर से केस दर्ज किया गया। घटनाक्रम के अनुसार 12 अगस्त की रात करीब ढाई बजे आईएसबीटी पर करीब 16 वर्षीय किशोरी मिली। बाल कल्याण समिति टीम ने प्रारंभिक पूछताछ की तो वह अपने परिजनों के बारे में कुछ नहीं बता पाई। घटना की रात पुलिस को सूचित कर बालिका निकेतन ले जाया गया। वहां तीन दिन तक एक-एक कर चाइल्ड लाइन कउंसलर, बालिका निकेतन काउंसलर और बाल कल्याण समिति की महिला सदस्यों ने पूछताछ की। तब पता लगा कि बालिका को दिल्ली कश्मीरी गेट से रोडवेज बस का ड्राइवर अपने साथ बैठाकर दून लाया। यहां उसने और रोडवेज संचालन से जुड़े उसके साथ चार अन्य साथियों ने बस में बारी-बारी से गैंगरेप किया। इसके बाद पीड़िता को आईएसबीटी से पटियाला की बस में बैठाकर दून से भेजने की तैयारी थी। गनीमत रही कि इससे पहले ही उसे आईएसबीटी के सिक्योरिटी गार्ड ने देख लिया। तब वह बालिका निकेतन पहुंची। वहां तीन दिन की पूछताछ के बाद उसके साथ की गई दरिंगदगी का पता लगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में रोडवेज की अनुबंधित बस के ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, रोडवेज के ड्राइवर राजपाल, कंडक्टर देवेंद्र और कैशियर का काम कर रहे कंडक्टर राजेश कुमार सोनकर को गिरफ्तार किया। पांचों से पूछताछ में गैंगरेप किए जाने का पता लगा। मामले में साक्ष्य जुटाकर पुलिस ने पांचों आरोपी कोर्ट में पेश किए गए।