उत्तराखंड

236 अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रपुर। कुपोषण से शिकार बच्चों को मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन ने एक बार फिर कमर कस ली है। अब जिले में 236 अति कुपोषित बच्चों को गोद लेने की तैयारी शुरू हो चुकी है। जबकि पिछली फरवरी माह में अभी तक 188 बच्चे कुपोषण से मुक्त हो चुके हैं। बच्चों की देखभाल के लिए जरूरी चीजों के लिए भी इंतजाम किया जा रहा है। दो दिन पहले ही मार्च तक का डाटा ब्लाकों से मांगा गया था। जिसमें अब 236 अति कुपोषित बच्चे निकल कर आए हैं। जिनको गोद लिया जाएगा।

[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Project-2-1.pdf” title=”Project 2″]
जिले में मौजूदा समय में 2387 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। जिनमें से 1,94,725 बच्चे कुपोषित पंजीत हैं। जिसमें 2,58,132 सामान्य हो चुके हैं। इसमें अब फरवरी माह में 3,639 बच्चे कुपोषण का शिकार थे। जिनमें से 188 बच्चे अब सामान्य हो चुके हैं। अब मौजूदा समय में नए बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया चल रही थी। जिसमें 236 अति कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए गोद लिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से निर्देश के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी उदयवीर ने फाइल तैयार कर ली है। फरवरी माह में 3639 बच्चे कुपोषित थे। जबकि 236 अति कुपोषित बच्चे हैं। जबकि इससे पहले जनवरी माह में 3821 बच्चे कुपोषण का शिकार थे, जबकि 242 बच्चे अति कुपोषित थे, जिनको कुपोषण मुक्त कराया गया था। जिला कार्यक्रम अधिकारी उदयवीर सिंह ने बताया कि फाइल को तैयार कर लिया गया है। इसके बाद प्रत्येक ब्लाक से बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
236 अति कुपोषित बच्चे नए मिले हैं। इनको गोद लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इससे पहले कोरोना संक्रमण के बाद मतदान और मतगणना भी आ गई थी, जिस वजह से योजनाओं को संचालित नहीं किया जा सका था। अब इसको शुरू कर दिया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!