जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ठंगधार गांव निवासी पूजा धस्माना ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। पूजा ठंगधार गांव में अपने नाना-नानी के साथ रहकर पढ़ाई करती है। बेटी की इस सफलता पर परिजनों व शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है।
राजकीय इंटर कॉलेज दिऊसी की छात्रा पूजा धस्माना की मेहनत की हर कोई मिशाल दे रहा है। ठंगधार गांव से पूजा हर रोज पांच किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचती थी। कड़ी मेहनत के बाद पूजा ने इंटरमीडिएट परीक्षा 90 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है। ठंगधार गांव में पलायन के बाद केवल पूजा का ही परिवार रहता है। ऐसे में उसके समक्ष कई चुनौतियां थी। परिवार की आर्थिकी कमजोर होने के बाद भी पूजा अपने लक्ष्य से नहीं डगमगाई। जबकि, पूजा के नाना भी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। पूजा ने बताया कि वह जीवन में आगे बढ़ देश की तरक्की में अपना योगदान देना चाहती हैं।