शिक्षक व शिक्षिका विवाद, अभिभावकों ने स्कूल नहीं भेजे बच्चें
एकेश्वर ब्लॉक के राइंकॉ बग्याली का मामला
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड एकेश्वर के राइंकॉ बग्याली में शिक्षिका से अभद्रता और स्कूल की अव्यवस्थाओं की जांच न होने के विरोध में स्कूल अभिभावक संघ के आह्वान पर मंगलवार को अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। जिस कारण दिनभर स्कूल में सन्नाटा पसरा रहा। अभिभावकों का कहना है कि जब तक प्रधानाचार्य और आरोपी शिक्षक को स्कूल से नहीं हटाया जाएगा तब तक वह बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगें। कहा कि पूर्व में भी स्कूल की अव्यवस्थाओंाके लेकर शिकायत की थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। जिस कारण अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
बीते शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज बग्याली में एक शिक्षिका ने स्कूल के एक शिक्षक पर हाथापाई और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया था। शिक्षिका ने खंड शिक्षा अधिकारी से इसकी लिखित शिकायत करके कार्रवाई की मांग की थी। स्कूल की प्रबंधन समिति, अभिभावक संघ और ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने भी मामले में खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर प्रधानाचार्य और आरोपी शिक्षक को स्कूल से हटाने की मांग की थी। साथ ही कहा है कि दोनों के हटने तक वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे। मंगलवार को अभिभावक संघ के आह्वान पर किसी भी अभिभावक ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। एसएमसी की अध्यक्ष सीमा धस्माना का कहना है कि स्कूल की तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर कई बार स्कूल प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं अभिभावकों ने कहा कि खंड शिक्षा अधिकारी स्वयं आकर मामले का संज्ञान लेंगे तो ही वे बच्चों को स्कूल भेजेंगे। इधर, खंड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही ने कहा कि मामले की जांच जारी है। प्रधानाचार्य से आख्या मांगी गई है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने की अपील की है।