छात्रों ने रैली निकालकर मांगा न्याय
नई टिहरी : धर्मानंद राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर के छात्र-छात्राओं ने प्रदेश की राजधानी देहरादून में युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के खिलाफ रैली निकालकर रोष जताया। छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्ती लेकर नगर के बस अड्डे से तहसील भवन तक रैली निकालकर सरकारों के खिलाफ नारेबाजी की। छात्र-छात्राओं ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए पीड़िताओं और उनके परिजनों के लिए न्याय मांगा। रैली में मानवेंद्र भंडारी, नितिन भंडारी, रोहित भंडारी, मोनिका नेगी, सलोनी थपलियाल, प्रिया धमन्दा, तनवीर आदि शामिल रहे। (एजेंसी)