कोटद्वार आरटीओ कार्यालय में रिश्वत लेते हुए वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार
सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने कोटद्वार पहुंचकर की कार्रवाई
चालानी रसीद काटने के एवज में मांग रहा था तीन हजार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। उक्त कर्मचारी चार हजार का चालान छुड़वाने के एवज में तीन हजार की रिश्वत मांग रहा था। टीम कर्मचारी के घर व अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी करने की तैयारी कर रही है।
शिकायतकर्ता ने सतकर्ता अधिष्ठान को बताया था कि ट्रक का चालान छुड़वाने के लिए वह लगातार सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। लेकिन, हर बार उन्हें अगली तारीख पर आने की बात कही जा रही थी। बताया कि कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह ने चालान छुड़वाने के एवज में उनसे तीन हजार रुपये अतिरिक्त लेने की बात कही। शिकायत के बाद कोटद्वार पहुंची विजलेंस की टीम ने संभागीय परिवहन कार्यालय में पहुंचकर वरिष्ठ सहायक महेंद्र सिंह को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई के दौरान कार्यालय में बाहरी व्यक्तियों के आवागमन को पूरी तरह बंद किया गया था। टीम ने वरिष्ठ सहायक की टेबल व उसके दरारों में रखे दस्तावेजों की भी जांच की। निदेशक सतर्कता डा. वी मुरुगेसन ने बताया कि पकड़े गए कर्मचारी के आवास की तलाशी के साथ ही उसकी चल-अचल संपत्ति के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आमजन से भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे आने की अपील की। कहा कि यदि कोई भी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी किसी भी आम व्यक्ति से रिश्वत की मांग करता है तो उसकी सूचना विजलेंस के टोल-फ्री नंबर पर दें। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।