दिव्यांगों को दिया जाएं आरक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पदमपुर निवासी मनोज रावत ने सरकार से लोकसभा, विधानसभा सहित नगर निकाय व त्रिस्तरीय चुनाव में दिव्यांगों को आरक्षण की सुविधा दिए जाने की मांग की है। कहा कि दिव्यांगों के हित में सरकार को गंभीरता से कार्य करना होगा।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्रों में मनोज रावत ने कहा कि वर्तमान में लोकसभा, विधानसभा सहित त्रिस्तरीय चुनाव में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों के लिए आरक्षण की व्यवस्था की सुविधा है। यदि दिव्यांगों को चुनाव लड़ने के लिए आरक्षण की व्यवस्था हो तो वे स्वयं को उपेक्षित नहीं समझेंगे। कहा कि राज्य निर्माण के बाद से ही दिव्यांगजनों को राज्य की प्रगति में अहम योगदान रहा है। दिव्यांगजन मतदान में भी प्रतिभाग कर मत प्रतिशत बढ़ाने में सहयोग करते हैं।