सड़क दुर्घटना में कार सवार दो लोग घायल
रुद्रप्रयाग। बदरीनाथ हाईवे पर तिलणी के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस दुर्घटना में कार में सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। शनिवार रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे रुद्रप्रयाग से तीन किमी दूर गौचर की ओर तिलणी में एक मारुति कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन व डीडीआरएफ की टीम फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान आपदा प्रबंधन कर्मचारी अरविद पंवार ने खाई में जाकर घायलों को निकाला। कड़ी मशक्कत के बाद घायल खुर्शीद पुत्र अब्दुल अजीम, निवासी नजीमाबाद व रामसू कुमार पुत्र अजीम अहमद को रेस्क्यू कर खाई से निकाला। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।