जनप्रतिनिधियों को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप, किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वार्ड नंबर 27 के लोगों ने खूनीबड़ निवासी एक महिला पर जनप्रतिनिधियों को झूठे मुकदमों में फंसाने का आरोप लगाया है। कहा कि महिला व उसके परिवार की ओर से उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है।
मंगलवार को क्षेत्र की महिलाएं तहसील परिसर में पहुंची। जहां उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। बताया कि कुछ दिन पहले गैर हिंदू परिवार अपने मकान के चौथे मंजिल पर एक गुंबदनुमा निर्माण करवा रहा था। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में उक्त परिवार की सहमति पर निर्माण को तोड़ दिया गया। इस दौरान वार्ड संख्या 31 के पूर्व पार्षद सौरभ नौडियाल भी वार्डवासियों के समर्थन में मौके पर मौजूद थे। महिलाओं का कहना था कि उक्त परिवार ने अब पूर्व पार्षद के खिलाफ थाने में तहरीर देकर जनप्रतिनिधि के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराने का प्रयास कर रहा है। महिलाओं ने एक स्वर में उक्त परिवार के खिलाफ कार्यवाही करने व जन प्रतिनिधि के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज न करवाने की मांग की है। इस मौके पर लक्ष्मी देवी, रजनी देवी, मनोरमा देवी, शोभा चौहान, प्रीति, मिनाक्षी, आशा रावत, शांति रावत, मंजू देवी सरिता भट्ट, सुष्मा बिष्ट, रेखा रावत मौजूद रहे।