एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नहीं भरा गया गड्ढा
पांच जुलाई को सड़क धंसने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना था गड्ढा
झंडाचौक व निगम के मध्य बने गड्ढे से बना है जान का खतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सरकारी सिस्टम जन समस्याओं को लेकर कितना लापरवाह है इसका अंदाजा झंडाचौक व नगर निगम के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढे को देखकर लगाया जा सकता है। एक माह से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन, अब तक सरकारी सिस्टम ने इन गड्ढे की मरम्मत की सुध तक नहीं ली। नतीजा, आए दिन दोपहिया वाहन चालक गड्ढे की चपेट में आने से चोटिल हो रहे हैं। यह गड्ढा कब किसकी जिंदगी पर भारी पड़ जाएं कुछ कहा नहीं जा सकता।
पांच जुलाई को हुई बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क धंस कर बड़ा गढ्ढा बन गया था। हाईवे पर बने इस गड्ढे के नीचे से बरसाती नाला भी गुजर रहा है। ऐसे में कोई दुर्घटना न हो इसके आसपास पत्थर खड़े कर इसकी सूचना नगर निगम व राजमार्ग विभाग को दी गई। लेकिन, एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी राष्ट्रीय राजमार्ग के गड्ढे को भरने की सुध नहीं ली गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त गड्ढे के नीचे बरसाती नाला बह रहा है, जो हल्की बारिश होने पर ही तेज वेग से बहने लगता है। ऐसे में यदि कोई बच्चा या बुजुर्ग गड्ढे की चपेट में आ गया तो बड़ा हादसा हो सकता है। सरकारी सिस्टम को जल्द से जल्द गड्ढे की मरम्मत करवानी चाहिए। वहीं, दो दिन पूर्व एक मोटर साइकिल सवार भी गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बच गया।