नशा मुक्ति अभियान के तहत मैराथन दौड़ कल
जयन्त प्रतिनिधि।
चमोली : चमोली जिले में नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 31 अगस्त को 14 किलोमीटर की हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने सभी संबंधित विभागों को हॉफ मैराथन दौड़ के सफल आयोजन हेतु पूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। नशा मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को सुबह 7 से 9 बजे तक गोपेश्वर-घिघराण मोटर मार्ग पर 14 किलोमीटर मैराथन दौड़ आयोजित की जाएगी। मैराथन दौड़ में जिले के अधिकारी, कर्मचारियों सहित 150 से अधिक नागरिक रजिस्ट्रेशन कर चुके है। इसमें शामिल होने के लिए 13 से 62 साल तक के कोई भी नागरिक रजिस्ट्रेशन करा सकते है। मैराथन दौड़ के सफल संचालन हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को ट्रैफिक मैनेजमेंट, चिकित्सा, आवागमन मार्ग पर सफाई सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।