बीरोंखाल ने जीता वालीबॉल का फाइनल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में चल रही शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालीवॉल में बीरोंखाल का दबदबा देखने को मिला। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुकाबले में बीरोंखाल ने दुगड्डा को हराया। कबड्डी अंडर-14 बालिका वर्ग में नैनीडांडा ने रिखणीखाल को 12-8 से, अंडर-17 बालक वर्ग में दुगड्डा ने यमकेश्वर को 55-28, अंडर-17 बालिका वर्ग में थलीसैंण ने यमकेश्वर को 22-12 से हराया। टेबिल टेनिस अंडर-14 बालक वर्ग में अनीस, अनमोल, अंडर-17 बालक वर्ग में निखिल व किशन प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहे। बेडमिंटन अंडर-19 बालिका वर्ग में स्वर्णिका प्रथम व अकांक्षा द्वितीय रही। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद्र, प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावत, अभिषेक पांडेय, प्रमोद रावत, शेखर रावत, राजकीय रावत, रोहित चौधरी, वीरेंद्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।