दो वर्ष से फरार चल रहे टप्पेबाज को किया गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे ईनामी टप्पेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टप्पेबाज पर 25 हजार रुपये का ईमान भी रखा गया था। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश भी दे रही थी। लेकिन, मोबाइल नंबर व लोकेशन बदलने से यह हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि सितंबर 2022 को कोटद्वार निवासी लोकमणी डोबरियाल ने पुलिस को तहसील दी थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि डाकघर में किसी अंजान व्यक्ति ने उनके थैले को काटकर उसमें रखे एक लाख 46 हजार रुपये चोरी कर लिए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाशे तो उसमें एक व्यक्ति धारदार वस्तु से थैला काटते हुए नजर आया। उसके साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था। कोतवाली प्रभारी निरीक्षण मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में टप्पेबाज की पहचान मध्य प्रदेश जिला राजगढ़ ग्राम गुलेखेडी निवासी मोगली सिसौदिया के रूप में हुई। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई। लेकिन, वह हर बार अपना मोबाइल नंबर व लोकेशन बदल देता था। मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित बस अड्डे के समीप घूम रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से 60 हजार रुपये भी बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि मोगली सिसोदिया आपराधिक प्रवृति का है। पूर्व में मोगली कई महाराष्ट्र, हिमांचल, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। वह बस अड्डे, रेलवे स्टेशन व शादियों में बुजुर्ग लोगों को अपना निशाना बनाता था।