चमोली : चमोली पुलिस ने सत्यापन की कार्रवाई कर गौचर में बुधवार को तीन मकान मालिकों का तीस हजार रुपये का चालान किया। कर्णप्रयाग थानाध्यक्ष डीएस रावत ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वालों का सत्यापन किया जा रहा है। गौचर से सत्यापन अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान के दौरान बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया। पुलिस ने क्षेत्र में रह रहे सभी बाहरी लोगों से उनके पहचान पत्रों की जांच की और उनके ठिकाने के बारे में जानकारी एकत्र की। (एजेंसी)