कृमि दिवस पर हर बच्चे को दी जायेगी अल्बेंडाजोल
नई टिहरी : सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में निरीक्षण कर यह सुनिश्चित कर लें कि कोई भी बच्चा और किशोर एल्बेंडाजोल की दवा खाने से न छूटे। सीडीओ डा. श्याम विजय ने बताया कि 10 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। बताया कि जो बच्चे किसी कारण वश दवा खाने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें आगामी 18 और 19 सितंबर को दवा दी जाएगी। बैठक में एसीएमओ डॉ. एलडी सेमवाल, डीईओ बैसिक वीके ढौंडियाल आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)