तृतीय विश्व सांख्यिकीय दिवस मनाया
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। तृतीय विश्व सांख्यिकीय दिवस जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय विकास भवन पौड़ी में मनाया गया। इस वर्ष का विषय दुनिया को उन आंकड़ों से जोड़ना, जिस पर सभी को विश्वास हो सके रहा। इस अवसर पर अर्थ एवं संख्या व सीपीपीजीसी नियोजन विभाग के सहयोग से एक वेबिनार का आयोजन भी किया गया। जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी ने बताया कि वर्ष 2010 से प्रत्येक 5 वर्ष के अन्तराल में संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग द्वारा विश्व सांख्यिकीय दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तृतीय सांख्यिकीय दिवस पर दुनिया को उन तमाम आंकड़ो से जोड़ना है, जिसमें हर किसी को विश्वास हो सके। वेबिनार में देश के विख्यात संख्याविद् प्रो. एके निगम एक्सपर्ट, पॉलिसी स्पेसेलिस्ट जैमोन, यूएनडीपी डिप्टी डारेक्टर जनरल राजेश कुमार सांख्यिकीय भारत सरकार द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये। इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजय शर्मा, एएमए कबूलचन्द, अपर सांख्यिकीय अधिकारी रणजीत सिंह रावत, कमलेश, राजेन्द्र कुमार, जीआईएस सैल से कमलेश व उमेश उपस्थित थे।