भाषण मेंं ज्योति, कहानी लेखन में साक्षी, पोस्टर में आस्था रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकासखंड पाबौ में युवा महोत्सव 2024 में भाषण, कहानी लेखन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भगवान सिंह गुसाईं भाषण प्रतियोगिता में ज्योति ग्राम सिमखेत प्रथम, स्नेहा भंडारी ग्राम कोटा द्वितीय, रोहित भंडारी ग्राम कोटा तृतीय स्थान पर रहा। कहानी लेखन प्रतियोगिता में साक्षी ग्राम कोटली प्रथम, ज्योतसता ग्राम सिमखेत द्वितीय, रिया पाबौ और आरूषी ग्राम खंडुली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में आस्था ग्राम कोटल, तुलसी ग्राम पाली, शालिनी ग्राम कोटा ने क्र्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को खंड विकास अधिकारी धूम सिंह ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है और उनकी छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है। कहा कि इससे बच्चों में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलता है।