पौड़ी में शिक्षकों ने धरना देकर किया प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मंडल मुख्यालय पौड़ी में शुक्रवार को प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर शिक्षकों ने कार्य बहिष्कार कर मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। शिक्षकों के कार्य बहिष्कार से स्कूलों में पठन-पाठन भी प्रभावित रहा।
धरने में जिले के सभी 15 ब्लाकों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। शिक्षकों ने मुख्य शिक्षाधिकारी के माध्यम से शिक्षामंत्री को भी ज्ञापन भेजा। धरने में जिला उपाध्यक्ष मनोज काला, संगठन मंत्री राजेश भट्ट, कंचन लिंगवाल, महिला उपाध्यक्ष रीना रावत, ब्लाक अध्यक्ष संग्राम सिंह नेगी, भरत सिंह बुटोला, जयकृत भंडारी, अब्बल सिंह पुंडीर, रतन सिंह रावत, राकेश भारती, नरेंद्र नेगी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।