वार्ड नंबर 33 में लगातार बढ़ रही हाथी की धमक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वन विभाग के लाख दावों के बाद भी आबादी में हाथी की धमक थमने का नाम नहीं ले रही। बुधवार रात हाथी ने वार्ड नंबर 33 बालांगज में पहुंचकर काश्तकारों की फसल बर्बाद कर दी। लगातार बर्बाद हो रही फसल से काश्तकारों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। काश्तकारों ने वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलवाने की मांग की है।
वार्ड नंबर 33 का अधिकांश भाग जंगल से सटा हुआ है। ऐसे में आए दिन यहां जंगली जानवरों की धमक बनी रहती है। बुधवार देर रात हाथियों के झुंड ने वार्डवासी धर्मानंद केष्टवाल व धर्मपाल के धान के खेत में घुस गए। जहां पर हाथियों ने धान की खड़ी फसल को रौंद डाला। सुबह जब किसान अपने खेतों में पहुंचे तो उन्हें खेत में बर्बाद हुई फसल मिली। हाथी धान की फसल को रौंदकर जंगल की तरफ जा चुके थे। काश्तकारों ने कहा कि कई बार वन विभाग से हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए ठोस उपाय करने के लिए पत्र भेजा है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। कश्तकारों ने फसल के नुकसान का उचित मुआवजा व हाथियों को आबादी क्षेत्र में आने से रोकने के लिए ठोस उपाय करने की मांग की है। साथ ही किसानों को हाथियों को भगाने के लिए पटाखे उपलब्ध करवाने की मांग की है।