दतिया में किले की 400 साल पुरानी दीवार गिरी, 7 लोगों की मौत, मची चीख पुकार
दतिया ,। तेज बारिश से खलकापुरा में पुराने फिल्टर के पास राजगढ़ किले की दीवार कुछ मकानों पर गिर गई। जिसमें 9 लोग मलबे में दब गए। दीवार ढहने से 7 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक ही परिवार के 5 सदस्य शामिल हैं।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें तेज आवाज आई थी। जिसके बाद वह अपने घरों से बाहर आ गए और देखा कि किले की दीवार गिर गई है। मलबे में दबे दो लोगों को तत्काल बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे से 7 शव निकाले गए। कलेक्टर संदीप मकीन ने घटना पर दुख जताते हुए बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
करीब 400 साल पुरानी थी किले की दीवार
पीताम्बर माई के दर दतिया में गुरुवार को हुए दिलदहलाने वाले हादसे ने प्रशासन की सजगता पर प्रश्न खड़े कर दिये हैं। जानकारी के अनुसार किले की दीवार करीब 400 साल पुरानी थी।
00