परीक्षा के माध्यम से हो प्रधानाचार्यों की नियुक्ति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सीमित विभागीय भर्ती परीक्षा समर्थक शिक्षकों ने प्रदेश के विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति भर्ती परीक्षा के माध्यम से करने की मांग की है।
इस संबध में मंगलवार को भर्ती परीक्षा समर्थक शिक्षकों ने प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार की ओर से छात्रहित में विद्यालयों में रिक्त चल रहे प्रधानाचार्यों के पचास प्रतिशत पदों को विभागीय भर्ती परीक्षा के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया गया है। पिछले लंबे समय से ये पद न्यायालयों में वादों के कारण विभागीय पदोन्नति से नहीं भरे जा सके हैं। वर्तमान में अधिकांश विद्यालयों में शिक्षक ही प्रभारी प्रधानाचार्य का कार्य भी देख रहे हैं। इससे विद्यालयों का शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रधानाचार्य पदों को भर्ती परीक्षा के माध्यम से भरने के सरकार के निर्णय से एक स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा प्रोत्साहित होगी। इसलिए प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भर्ती परीक्षा के माध्यम से ही भरा जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक गौड़, संजीव काला, मनोज रावत, सुभाष बिष्ट, मुकेश रावत, दौलत सिंह गुसाईं, अनिल मैंदोला, अनूप कुमार, दीपक भट्ट और शोभा तिवारी आदि शिक्षक शामिल रहे।